Kanpur: उप्र के लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद शनिवार को पहुंचे और वह कानपुर के दादा नगर चौराहे पर पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास पूजन करेंगे। यह जानकारी भाजपा विधायक सुरेन्द्र मैथानी दी।
उन्होंने बताया कि कानपुर की जनता के आवागमन की समस्या को लेकर बीते दो वर्ष में मैंने जो संघर्ष किया, आज उसका प्रतिफल मिलने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM NARENDRA MODI) और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm Yogi Adityanath) ने कानपुर की जनता की समस्याओं को देखते हुए मंजूरी दी और पुल के डीपीआर तैयार कराने से लेकर अब तक किए गए कार्यों का परिणाम है कि आज लोक निर्माण मंत्री पुल के निर्माण कार्य शुरू होने से पूर्व शिलान्यास पूजन करेंगे।
ये भी पढ़ें : –गवर्नमेंट कॉलेज अजमेर एल्युमिनी मीट में देश भर से जुटेंगे एक हजार पूर्व विद्यार्थी
मेरे इस परिश्रम का श्रेय मैं अपने क्षेत्र की देवतुल्य जनता को देता हूं।कठोर परिश्रम और सकारात्मक सोच,हमेशा सकारात्मक परिणाम देती है। विधायक ने कहा कि पुल का शिलान्यास होने के बाद लगभग 2 वर्ष के अंदर ही जनता को समर्पित करने का प्रयास होगा। कानपुर शहर तथा दूसरी ओर दादा नगर, पनकी औद्योगिक क्षेत्र है, इस कारण उक्त समय पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहता है ।
यातायात का अत्यधिक दबाव होने से 2 लेन का सेतु बन जाने पर भी उक्त सेतु पर जाम की स्थिति निरंतर बनी रहती है, इसलिए दूसरे 2 लेन के समानांतर रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण किया जाना अति आवश्यक है। सेतु बन जाने से जाम की स्थिति से निजात मिलेगी तथा यातायात के आवागमन में सुविधा होगी।