कैथल। महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि किठाना-राजौंद सडक़ के निर्माण से आसपास के आधा दर्जन गांवों के हजारों नागरिकों को लाभ होगा। कलायत हलके में आमजन का आवागमन बेहतर हो, इसके लिए निरंतर सड़कों के सुधार पर ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में निर्माणाधीन 10 सड़कों को अगले एक महीने व तीन सड़कों को अगले दो महीने में पूरा कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : – सहारा इंडिया का दूसरी किस्त आने वाला है, रखें ये जानकारी
रविवार को महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने गांव प्यौदा में हरसोला तक 1 करोड़ 39 लाख 75 हजार रुपये की लागत से बनने वाली चार किलोमीटर सड़क, गांव किठाना में राजौंद तक 8 करोड़ 93 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 9.80 किलोमीटर सड़क व गांव फरियाबाद से संतोख माजरा तक 1 करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 2.10 किलोमीटर सड़क के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। राज्यमंत्री ढांडा ने कहा कि कलायत हलके में सड़कों में सुधार के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 25 करोड़ रुपये की राशि से 16 सड़कों का निर्माण को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि निर्माणाधीन 10 सड़कों का निर्माण अगले एक महीने की अवधि में तथा शेष तीन सड़कों का निर्माण अगले दो महीने में पूरा किया जाए, ताकि आमजन को शीघ्र इनका लाभ दिलाया जा सके।