रांची। राज्य में पहली बार ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए विशेष ओपीडी सेवा शुरू की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बकायदा सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के प्राचार्यों और अस्पताल प्रबंधकों को ओपीडी सहित सेवा शुरू करने का आदेश स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दिया है।
यह भी पढ़े : जैप-5 में एके-47 से चली 6 गोलियां, बिहार निवासी हवलदार की मौत
विज्ञप्ति में मंत्री ने कहा कि राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल और स्वास्थ्य संस्थानों में ट्रांसजेंडर्स के लिए विशेष ओपीडी सेवाएं शुरू की जाएंगी, जहां उन्हें बिना किसी भेदभाव के जांच, परामर्श और इलाज मिल सकेगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग सम्मान स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था लागू की जा रही है। इसके तहत ट्रांसजेंडर्स के लिए मनोवैज्ञानिक सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी। मंत्री ने कहा कि सभी अस्पतालों के डॉक्टर, नर्स और स्टाफ को ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के प्रति संवेदनशीलता और पेशेवर व्यवहार के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि उनकी गरिमा और अधिकार सुरक्षित रहे। मंत्री ने कहा कि सरकार ने निर्देश जारी किया है कि यह व्यवस्था जल्द प्रभाव से लागू हो।
डॉ अंसारी ने कहा की हर व्यक्ति सम्मान का हकदार है। ट्रांसजेंडर समुदाय को मुख्यधारा में समान स्थान मिले, यह सरकार का दायित्व है। इसी सोच के तहत ट्रांसजेंडर समुदाय के हित में फैसला लिया गया है।










