KODARMA : तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधी स्कूल रोड के वार्ड नं. 25 स्थित मास्टर मोहल्ला निवासी मंजीत मिश्रा की भगनी ने आज सुबह फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान औरंगाबाद (बिहार) निवासी 14 वर्षीय खुशी कुमारी पिता संतोष पांडेय के रूप में की गई है। घटना की जानकारी देते हुए मृतका की मामी सिम्मी मिश्रा ने बताया कि खुशी ने आज सुबह 11 बजे घर के शौचालय की छत में बने लोहे की हुक में अपने दुप्पटे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब उसे शौचालय से निकलने में देर होने लगी तो उसकी मामी को शक हुआ और उन्होंने खुशी को आवाज लगाई। जब अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने बाथरूम में लगे वेंटिलेटर से झांका तो देखा कि वह फंदे से झूल रही थी। जिसके पश्चात शौचालय के गेट का दरवाजा तोड़ दिया गया और अंदर प्रवेश किया गया। मामले को लेकर मृतका के मामा मंजीत मिश्रा ने बताया कि खुशी का किसी से भी किसी प्रकार का अनबन या लड़ाई झगड़ा नहीं था। वह हँसमुख थी। उसने ऐसा कदम क्यों उठाया यह समझ से परे है। आज सुबह भी जब मैं अपने काम के लिए निकल रहा था, तो उसने अच्छे से बातचीत की है। जब मैं काम पर पहुंचा ही था कि घर से फोन आया कि खुशी ने फांसी लगा ली है। जिसके पश्चात जब मैं घर पहुंचा तो देखा कि उसकी मौत हो चुकी थी।
इधर मृतका के मामा ने बताया कि खुशी की माँ बचपन में ही गुजर गई थी, जिसके पश्चात हमने ही इसका लालन पालन किया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल खुशी गांव औरंगाबाद (बिहार) में कक्षा नौ में पढ़ाई कर रही थी। अभी हाल ही में रामनवमी के समय वह मेरे पास कुछ दिनों की छुट्टियां बिताने आई हुई थी। साथ ही वह कक्षा 10 वीं की तैयारी भी यहीं से करना चाह रही थी। उन्होंने बताया कि खुशी के पिता भी पिछले दो वर्षों से झुमरीतिलैया में ही रहकर एक निजी अस्पताल में काम करते हैं। इधर घटना की सूचना मिलते ही तिलैया पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस आत्महत्या के कारणों को तलाशने में जुटी हुई है।