Xiaomi: चीन में Xiaomi के इवेंट में Xiaomi 12 सीरीज को लॉन्च किया गया है. इस सीरीज में Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12X स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया. इसके साथ MIUI 13 को भी लॉन्च किया गया.
Xiaomi 12 सीरीज स्मार्टफोन में MIUI 13 प्री-इंस्टॉल्ड होगा. MIUI 13 चीन में जनवरी 2022 के खत्म होने तक Xiaomi 11 Pro, Xiaomi 11 और Xiaomi 11 Ultra के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी ने कन्फर्म किया है कि ग्लोबल यूजर्स को MIUI 13 का अपडेट साल 2022 के पहले क्वार्टर से मिलने लगेगा.
इसको लेकर कंपनी ने रोडमैप भी जारी कर दिया है. कंपनी ने ग्लोबल ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि MIUI 13 का अपडेट सबसे पहले Mi 11, Mi 11 Ultra, Mi 11i, Mi 11X Pro, Mi 11X, Redmi 10, Redmi 10 Prime, Xiaomi 11 Lite 5G NE, Xiaomi 11 Lite NE, Redmi Note 8 (2021), Xiaomi 11T Pro, Xiaomi 11T, Redmi Note 10 Pro, Redmi Note 10 Pro Max, Redmi Note 10, Mi 11 Lite 5G, Mi 11 Lite और Redmi Note 10 JE को मिलेगा.
MIUI 13 के साथ कंपनी ने MIUI 13 Pad को भी लॉन्च किया है. ये जनवरी-एंड तक Mi Pad 5 Pro और Mi Pad 5 के लिए उपलब्ध होगा.
MIUI 13 में कई नए फीचर्स दिए गए हैं. इसे कंपनी ने स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स के लिए अपना सबसे एडवांस कस्टम स्कीन बताया है. इसमें कई रीच विजेट्स का सपोर्ट दिया गया है. इसमें नए सिस्टम फॉन्ट को भी ऐड किया गया है. कंपनी का दावा है ये पिछले वर्जन से ज्यादा इम्प्रूवमेंट के साथ आता है. इसमें सिक्योरिटी पर फोकस किया गया है.
इसके अलावा कंपनी ने वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ Xiaomi Watch S1 स्मार्टवॉच को भी लॉन्च किया. इसमें 1.43-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसकी कीमत लगभग 13,000 रुपये से शुरू होती है. लॉन्च इवेंट में Xiaomi Buds 3 ईयरबड्स को भी कंपनी ने लॉन्च किया.