Ranchi। मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन (Chief Minister Champai Soren) से गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो (MLA Dr. Lambodar Mahato) ने मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री से सड़क निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण की प्रशासनिक स्वीकृति देने का आग्रह किया। साथ ही मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि बोकारो जिला के गोमिया विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के सड़कों की स्थिति अत्यंत जर्जर है।
उन्होंने कहा कि गझंडी से हुरलुंग भाया चतरोचट्टी और ललपनिया से रजरप्पा भाया बड़की पुन्नू इन सभी सड़कों का सर्वे होने व डीपीआर बनने के पश्चात तकनीकी स्वीकृति हो चुकी है लेकिन अब तक प्रशासनिक स्वीकृति नहीं हुई है। इस कारण इन सड़कों का निर्माण व सुदृढ़ीकरण नहीं हो पाया है। इसके कारण कई जिलों के लाखों ग्रामीणों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए प्रशासनिक स्वीकृति जल्द से जल्द देना श्रेयस्कर रहेगा।
मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन (Chief Minister Champai Soren) ने मिले पत्र को देखने और बातों को सुनने के बाद सड़क निर्माण व सुदृढ़ करण को लेकर प्रशासनिक स्वीकृति देने की दिशा में शीघ्र और समुचित कार्रवाई करने को लेकर आश्वस्त किया। रामगढ़ की विधायक सुनीता चौधरी ने मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन से मुलाकात की और सबसे पहले उन्हें मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी।