खूँटी । आज मनरेगा आयुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी ने कर्रा प्रखण्ड के गुनी ग्राम का दौरा किया।
गुनी गांव में जेएसएलपीएस की दीदियों द्वारा सांस्कृतिक रूप से स्वागत किया गया।
मौके पर मनरेगा आयुक्त द्वारा ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि हमें योजनाओं का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है। जिससे हर व्यक्ति स्वावलंबन और आत्मविश्वास को सिद्ध कर सके। साथ ही खूंटी जिला पूरे राज्य के लिए सही उदाहरण बन कर उभरेगा। साथ ही इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए ग्रामीणों का आत्मबल भी बढ़ाया। इस दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया गया कि सखी मण्डल की प्रेरक दीदियों के माध्यम से हर व्यक्ति अपने स्तर से जागरूक बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में हम सभी का उद्देश्य है कि इन योजनाओं को सफल रूप प्रदान करने में हमें मिलकर कार्य करें।
गुनी ग्राम में दीनदयाल ग्राम स्वावलम्बन योजना के तहत जल संरक्षण की विभिन्न संरचनाओं का निर्माण यथा टीसीबी, मेढ़ बंदी, सोखता गड्ढा आदि का अवलोकन किया । साथ ही, लेमनग्रास की खेती की जानकारी ली। गुनी गांव की आबादी कुल 75 परिवार है, सभी परिवारों को मनरेगा की योजना से जोड़ा जा चुका है। गरीबी, नशे की लत से निजात दिलाने में प्रेरक दीदीयों की मदद से लोगों को ग्राम सभा मजबूत किया गया। साथ ही गांव 90 प्रतिशत नशामुक्त बन चुका है।
इस दौरान सखी मण्डल की दीदियों व महिलाओं ने भी अपने विचार रखे। दीदियों द्वारा बताया गया कि अब लोग साफ-सफाई और स्वच्छता के लिए गंभीर दृष्टिकोण अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा मे योजनाओं के विषय मे व इससे जुड़े लाभ से व्यापक रूप से ग्रामीणों को अवगत कराया जा चुका है।
इसी कड़ी में मनरेगा आयुक्त ने खूंटी प्रखण्ड के गुटजोरा गाँव में दीदी बगिया योजना के तहत सखी मण्डल द्वारा विकसित नर्सरी का अवलोकन किया। मौके पर मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, कर्रा सहित प्रखण्ड स्तर के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now