New Delhi: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS ) के सरसंघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) बैंकॉक में होने जा रहे विश्व हिंदू कांग्रेस को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि 24 नवंबर से शुरू होने वाले तीन-दिवसीय सम्मेलन का आयोजन ‘वर्ल्ड हिंदू फाउंडेशन’ द्वारा किया जा रहा है। विश्व हिंदू कांग्रेस -2023 तीसरा संस्करण है। इसके पहले 2014 में पहला संस्करण दिल्ली में और दूसरा 2018 में शिकागो में आयोजित किया गया था।
विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त महासचिव स्वामी विज्ञानानंद ने एक बयान में कहा कि बैंकॉक 24 से 26 नवंबर तक विश्व हिंदू कांग्रेस (डब्ल्यूएचसी) 2023 की मेजबानी के लिए तैयार है। इस तीन दिवसीय अयोजन में डॉ. मोहन भागवत, माता अमृतानंदमयी, योगी आदित्यनाथ और अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों की भागीदारी होगी।
वर्ल्ड हिंदू फाउंडेशन के प्रबंध न्यासी विज्ञानानंद ने कहा कि यह कार्यक्रम ‘जयस्य आयतनं धर्मः’ विषय के तहत ‘इम्पैक्ट कन्वेंशन सेंटर’ में आयोजित किया जाएगा। विज्ञानानंद ने बताया कि 60 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों की भागीदारी होगी। सम्मेलन का उद्देश्य ‘हिंदू समुदाय के सामने उत्पन्न चुनौतियों और अवसरों का पता लगाना और विचार-विमर्श के लिए एक व्यापक मंच’ प्रदान करना है।
उन्होंने बताया कि जोहो संस्थापक श्रीधर वेम्बू, वैज्ञानिक एवं लेखक आनंद रंगनाथन, इतिहासकार विक्रम संपत, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के न्यासी और कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि, फिल्म निर्माता विपुल ए शाह, भारत में सबसे बड़े चिकित्सा उपकरण निर्माता – स्कैनरे टेक्नोलॉजी के संस्थापक प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्वप्रसाद अल्वा, स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अनुराग मायराल, नेपाली अरबपति उपेन्द्र महतो सहित अन्य लोग शामिल होंगे।