नई दिल्ली| कोरोना महामारी में लोगों की मदद करने वाले सोनू सूद ने आज तक किसी भी लोगों से पैसा नहीं मांगा है| ऐसे में कुछ लोग सोनू सूद के नाम का फायदा उठा कर लोगों के पैसे लूटने का प्लान बनाए बैठे है|
दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक तस्वीर वायरल हो रही जिसमें सोनू सूद की तस्वीर लगाई गई है और लोगों से अपील किया जा रहा है की लोग अपनी इच्छानुसार मदद के लिए सोनू सूद के फाउंडेशन को पैसे दे ताकि वो लोगों की मदद कर सके| आपको बता दे कि यह लूटेरों की एक साजिश का हिस्सा है| तस्वीर में आप देख सकते है कि एक फोन पे का नंबर दिया गया है जिसपर पैसे भेजने की अपील की जा रही है|
वही, सोनू सूद ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है की यह खबर बिलकुल गलत है| वह किसी से भी एक रूपये की मदद नहीं लेते| यह उनके नाम पर चलाया गया एक क्राइम है जिससे लोग आपका पैसा लूट रहे है| उन्होंने लोगों को इन सब ढकोसलों से सावधान रहने को कहा है| साथ ही ये भी कहा कि अगर आपको मदद करनी है तो अपने आस पास ही किसी जरूरतमन्द की मदद कर दें|
https://twitter.com/SonuSood/status/1394203426267877378?s=20