New Delhi: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) के शेयरहोल्डर्स पर पैसे की बरसात हो रही है। कंपनी में निवेश करने वाले निवेशकों की संपत्ति में 90,000 करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हुआ है। इस दौरान में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 542.3 अंक या 0.75 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इसके बाद सेंसेक्स अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीते सप्ताह सेंसेक्स की टॉप-10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में से 5 के मार्केट कैपिटलाइजेशन में उछाल देखा गया। इनकी कुल मार्केट कैप 1,99,111.06 करोड़ रुपये बढ़ गया। इस दौरान अपने निवेशकों का सबसे ज्यादा फायदा कराने वाली कंपनियों में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस पहले नंबर पर रही। बीते सप्ताह के आंकड़ों पर गौर करें, तो रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का मार्केट कैप 90,220.4 करोड़ रुपये बढ़कर 18,53,865.17 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस की तरह ही टाटा ग्रुप की टीसीएस ने भी निवेशकों की जबरदस्त कमाई कराई है। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 14,20,333.97 करोड़ रुपये पहुंच गया। इस हिसाब से टीसीएस में निवेश करने वाले शेयरहोल्डर्स की संपत्ति सप्ताहभर में ही 52,672.04 करोड़ रुपये हो गई।