मरकच्चो। प्रखंड के कई सडको की स्तिथि जर्जर होने व जगह जगह गड्ढा बन जाने से बरसात आते ही हल्की बूंदा बूंदी होने से भी सड़क पर पानी भर जाता हैं जिसके कारण उक्त सड़क से राहगीरों को आवागमन मे काफी दिक्कत होती हैं। राहगीरों व वाहनो के लिए मिनटो का सफर घंटो मे तय होता हैं प्रखंड के देवीपुर से नवलसाही, बेकौ से करमा धाम, मरकच्चे से करमा धाम, दरदाही से तेतरोन, काली पहाड़ी से धुबाडीह, दसारॉ से सिमरिया, काली पहाड़ी से गादी, नवादा से महुगाई, समेत कई सडको की हालत जर से जर्जर हो गया हैं। वही कोडरमा कोबाड मुख्य मार्ग शाहगंज स्थित मुराद शाह मजार के निकट बरसात का पानी जमा होने से तलाब का रूप ले लिया हैं जिससे राहगीरों के साथ साथ स्कूली बच्चो को आवागमन मे काफी परेशानी होती है। जानकारी अनुसार नवनिर्मित कोडरमा कोबाड मुख्य मार्ग स्थित बन्धन चौक, शाह गंज, पुरानी मरकच्चो आदि कई जगह पर गड्ढा हो जाने से बरसात का पानी जमा होकर तलाब का रूप ले लिया हैं जिससे राहगीरों के साथ साथ दो पहिया, चार पहिया वाहनो को आवागमन मे काफी दिक्कत होती हैं। मुख्य मार्ग मे जगह जगह गड्ढा होने से आये दिन दुर्घटना भी घटती रहती हैं और राहगीर घायल होकर चोटिल भी हो जाते हैं। फिर भी प्रखंड प्रशासन व जनप्रतिनिधिमूकदर्शक बने हुए हैं।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now