खूंटी। अड़की थाना के बीरबांकी गांव में अपराधियों ने क्रिस्टीना होरो (30) और उसके ढाई वर्षीय पुत्र परता होरो की तेजधार हथियार व पत्थरों से कूचकर नृशंस हत्या कर दी। सोमवार को हुए इस दोहरे हत्याकांड की सूचना मंगलवार को अड़की पुलिस को मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को कब्जे में कर आवश्यक जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार बीरबांकी निवासी महेंद्र होरो की पत्नी क्रिस्टीना होरो अपने पति व दो बच्चों के साथ बीरबांकी के रूगुडीह टोला में रहती थी, जबकि उसके सास, ससुर व देवर वहां से लगभग एक किलोमीटर दूर जंगल के बीच में बसे बीरबांकी के बुरूसायडीह टोला स्थित पुराने मकान में रहते हैं। सोमवार सुबह मृतका के पति महेंद्र होरो चलकद के समीप मुचिया गांव में लगने वाली साप्ताहिक हाट गया था। क्रिस्टिना अपने ढाई वर्षीय पुत्र के साथ अपने सास ससुर से मिलने बुरूसायडीह टोला चली गई। उसके ससुर परता मुंडा ने बताया कि वहां कुछ देर रहने के बाद क्रिस्टीना अपने पुत्र के साथ वापस अपने घर जाने के लिए वहां से निकल गई थी। इसी दौरान जंगली रास्ते में अपराधियों ने मां बेटे की तेजधार हथियार व पत्थरों से कूच कर हत्या कर दी। बाद में मवेशी चराने वाले कुछ बच्चों ने मां बेटे के शव को देखकर इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। जानकारी मिलने पर जब ग्रामीण वहां पहुंचे, तो देखा कि मां बेटे के शव वहां पड़े हैं। इस पर ग्रामीण रात भर दोनों शवों की पहरेदारी करते रहे और सुबह होने पर अड़की थाने को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही अड़की थाना प्रभारी पंकज दास सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि हर बिंदु की जांच की जा रही है। लगता है आपसी विवाद में मां-बेटे की हत्या की गई है। पुलिस मृतका के पति व अन्य परिजनों से पूछताछ कर इस दोहरे हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने का प्रयास कर रही है।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now