Koderma। जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतरोन मे सोमवार देर शाम को सड़क दुर्घटना मे बाईक सवार महिला की मौत हो गई। जबकि मोटरसाईकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतिका की पहचान सबिया देवी उम्र 60 वर्ष एवं घायल चालक की पहचान दीपू पंडित ग्राम मदनगुड़ी, थाना चंदवारा निवासी के रूप मे हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला अपने पुत्र दीपू पंडित के साथ मरकच्चो के रूपाडीह अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे इसी दौरान तेतरोन मे कुत्ता आ जाने से बाइक अनियंत्रित होकर गिर गया, जिसके कारण मोटरसाईकिल पर सवार मां-पुत्र दोनों गिर गया। जहाँ महिला को गंभीर चोटे आई है। वहीं स्थानीय लोगो की मदद से सदर अस्पताल कोडरमा ले जाया गया। जहाँ महिला की मौत हो गया। इधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़े: हमारी सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में 1.60 लाख से अधिक भर्तियां कीं: योगी