बोकारो थर्मल। सास ने अपनी बहू की हत्या करने के लिए दस हजार की सुपारी दी थी। लेकिन किलर बहू की हत्या करने के दौरान गिरफ्तार हो गया है। मामला बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के खासमहल जंगल का है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि हजारीबाग जिला के टाटीझरिया थाना क्षेत्र के कोलहू गांव निवासी गौतम कुमार की पत्नी कंचन कुमारी को टाटीझरिया सुपारी किलर शिव शंकर कुमार महतो पिता कृष्णा सिंह को मारने की सुपारी दी थी। लेकिन मारने के दौरान खासमहल जंगल में ग्रामीणों ने देख लिया ओर किलर को पकड़ कर जमकर धुनाई कर दिए। इसके बाद बोकारो थर्मल थाना को इसकी सूचना दिया गया। सूचना के आलोक थाना के अनि बिरेंद्र हांसदा दल-बल के साथ खासमहल जंगल पहुंचे ओर किलर को गिरफ्तार कर लिया ओर महिला को डीवीसी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इलाज के बाद महिला सुरक्षित है।
और पढ़ें : झारखंड में ट्रेन हादसा, दाे की मौत, कई घायल
सास मानती देवी ने दस हजार दी थी नगद
पुलिस के समक्ष अपने फर्द बयान में किलर शिव शंकर महतो ने कहा कि कंचन कुमारी की हत्या करने के लिए उसकी सास मानती देवी ने दस हजार नगद दी थी। मंगलवार को उसके सहिया भाई दीपक कुमार ने मेरे साथा बाइक में टाटीझरिया स्थित एक स्कूल के समीप बैठाकर चला गया। ओर कहा कि किसी हाल में कंचन कुमारी वापस लौटना नहीं चाहिए। इसको बाइक में बैठाकर खासमहल जंगल ले आए, जहां इसकी हत्या करने के लिए कंचन कुमारी की गला दबा रहें थे। कि ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस पहुंच गयी। इधर, थाना प्रमारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला सही है, लेकिन यह मामला टाटीझरिया थाना से जुड़ा है। गिरफ्तार आरोपी किलर व महिला को टाटीझरिया पुलिस को सुपुर्द किया जाऐगा। पुलिस ने किलर का बाइक भी जब्त किया है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। https://swadeshtoday.com/ पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…