Bikaner/Jaipur। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में हमारी सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय (Pandit Deendayal Upadhyay) के अंत्योदय प्रण को लेकर आगे बढ़ रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा (Developed India Sankalp Yatra) के जरिए केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जा रहा है। इस यात्रा से विकास के नए क्षितिज का निर्माण होगा। साथ ही, हम विकसित भारत के सबसे बड़े सपने के लक्ष्य को हासिल कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि आमजन की भावना के अनुरूप उनके सपनों को हमारी सरकार साकार करेगी।
शर्मा शनिवार को बीकानेर के भानीपुरा ग्राम पंचायत में आयोजित ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ (Developed India Sankalp Yatra) शिविर का अवलोकन करने पहुंचे। उन्होंने जनसभा में कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प में यह यात्रा शुरू की गई है। इसके लिए राज्य सरकार और हर एक प्रदेशवासी जुटा है। उन्होंने कहा कि यह हमारा सपना और संकल्प है।
यात्रा शिविरों में राजस्थान देश में प्रथम
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के 10 हजार 800 स्थानों पर लगे शिविरों में 2.75 करोड़ से अधिक लोगों ने हिस्सा लेकर योजनाओं की जानकारी ली है। इनमें 10.11 लाख से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) में सबसे अधिक पंजीयन कर और ‘‘मेरी कहानी मेरी जुबानी‘‘ (My story in my words) श्रेणी में राजस्थान देश में प्रथम स्थान पर है। इन शिविरों में 1 करोड़ 83 लाख से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच हुई है। उन्होंने कहा कि पीएम जीवन ज्योति योजना (PM Jeevan Jyoti Yojana) में 3.15 लाख और पीएम सुरक्षा बीमा योजना में 5.72 लाख लोग लाभान्वित हुए हैं।
संकल्प पत्र समय से पहले होगा पूरा
शर्मा ने कहा कि संकल्प पत्र में किए वादों को समय से पहले पूरा करेंगे। इस कड़ी में 1 जनवरी, 2024 से 450 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है। पेपरलीक मामलों के लिए गठित एसआईटी द्वारा सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कानून व्यवस्था के लिए बनी एंटी गैंगस्टर फोर्स द्वारा 10 हजार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। राज्य सरकार भू-माफिया, खनन माफिया या अन्य अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करेगी। पूर्व में हुए घोटालों की जांच के लिए कमेटी भी बनाई है। उन्होंने कहा कि बीकानेर जिले में आमजन के सुझावों के अनुसार विकास कार्य कराए जाएंगे।
प्रदेशवासियों से आह्वान
शर्मा ने जनप्रतिनिधियों, राजकीय कार्मिकों सहित प्रत्येक प्रदेशवासी से आह्वान किया कि वे यात्रा के जरिए वंचितों को योजनाओं से जोड़ें। इससे अंतिम छोर का व्यक्ति भी लाभ लेकर मुख्यधारा में आ सकेगा। उन्होंने कहा कि यह हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधी योजना के केन्द्रों से सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवा लेनी चाहिए, जिससे आर्थिक सम्बल भी मिलेगा।
सीएम ने लाभार्थियों को वितरित किए चैक
शर्मा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा (Developed India Sankalp Yatra) शिविर का अवलोकन किया। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को गैस सिलेंडर कनेक्शन उपलब्ध कराया। साथ ही, विभिन्न योजनाओं की लाभार्थी महिलाओं को ऋण चैक वितरित किए। इस दौरान उन्होंने केन्द्रीय योजनाओं से सम्बंधित स्टॉल पर पहुंचकर जानकारी ली।
आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ
मुख्यमंत्री ने भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने के लिए आमजन को शपथ दिलाई। इस अवसर पर केन्द्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि वर्ष 2047 में देश आजादी के 100 वर्ष मनाएगा, तब देश विकसित राष्ट्र बने, इसी संकल्प को साकार करने के लिए हम आगे बढ़ रहे हैं।
इस दौरान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने भी सम्बोधित किया। समारोह में विधायक अंशुमान सिंह भाटी, ताराचंद सारस्वत, डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, बीकानेर शहर महापौर सुशीला राजपुरोहित, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सी.आर. चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।