Bhopal। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांची कामकोटि पीठ के 69 वें शंकराचार्य परम पूज्य स्वामी जयेंद्र सरस्वती की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन किया है।
मुख्यमंत्री चौहान ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा है कि – “शंकराचार्य ब्रह्मलीन परम पूज्य स्वामी जयेंद्र सरस्वती ने अपने जीवन का हर क्षण धर्म और मानवता की सेवा के लिए समर्पित कर दिया। शंकराचार्य स्वामी जयेंद्र सरस्वती ने सनातन धर्म के ध्वजवाहक के रूप में वैदिक विरासत, संस्कार एवं परंपराओं को अक्षुण्ण रखते हुए मानव कल्याण के प्रयासों को गति प्रदान की थी। स्वामी जयेंद्र सरस्वती का कृतित्व और उनके द्वारा दी गई विचार संपदा हमारी धरोहर बन गई है, जो सदैव हम सबका मार्गदर्शन भी करती रहेगी।”