भोपाल। राष्ट्रवादी विचारक नानाजी देशमुख की आज सोमवार को पुण्यतिथि है। इसके साथ ही भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद और गणेश वासुदेव मावलंकर ‘दादासाहेब’ की भी पुण्यतिथि है। देश की तीन महान विभूतियों की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें विनम्र श्रद्धासुमन अर्पित किये हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट के माध्यम से महान समाजसेवी नानाजी देशमुख को पुण्यतिथि पर नमन करते हुए कहा युगदृष्टा, श्रद्धेय नानाजी देशमुख जी आजीवन शिक्षित, समर्थ व स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए अविराम कार्य करते रहे। ग्रामोदय के माध्यम से राष्ट्र उत्थान का आपका मंत्र सर्वदा राष्ट्र की प्रगति एवं उन्नति का सशक्त आधार रहेगा। महान राजनीतिक संत की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि!
एक अन्य ट्वीट कर मुख्यमंत्री चौहान ने शहीद चंद्रशेखर आजाद को पुण्यतिथि पर स्मरण करते हुए ट्वीट में लिखा यदि कोई युवा मातृभूमि की सेवा नहीं करता तो उसका जीवन व्यर्थ है- चंद्रशेखर आजाद। मां भारती के वीर सपूत चंद्रशेखर आजाद जी के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आपके विचार सदैव भावी पीढ़ियों को राष्ट्र के नवनिर्माण के लिए युगों-युगों तक प्रेरित करते रहेंगे।
स्वतंत्रता सेनानी गणेश वासुदेव मावलंकर ‘दादासाहेब’ को पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा स्वतंत्रता सेनानी, भारतीय लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष, श्रद्धेय स्व. गणेश वासुदेव मावलंकर ‘दादासाहेब’ जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं! आपके प्रखर और तेजस्वी विचार सर्वदा राष्ट्र एवं समाज की सेवा के लिए हम सबको प्रेरित करते रहेंगे।