भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को खंडवा जिले के प्रवास के दौरान ओंकारेश्वर के ब्रह्मपुरी घाट पर माँ नर्मदा की पूजा-अर्चना की। उन्होंने “अमृतस्य माँ नर्मदा पद परिक्रमा” कार्यक्रम में सपरिवार सम्मिलित होकर जीवनदायिनी माँ नर्मदा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त शिक्षकों का साैंपे नियुक्ति पत्र, शिक्षकों से बच्चों को ठीक से पढ़ाने का किया आग्रह
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों के सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर कहा कि उन्होंने पुण्य सलिला नर्मदा मैया से मध्यप्रदेश पर कृपा बनाये रखने की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों से माँ नर्मदा के संरक्षण और संवर्धन के लिए संकल्प लेने का आह्वान भी किया है।