भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन बुधवार को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राज्य सरकार का वार्षिक बजट पेश किया। यह शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल का अंतिम बजट है। जनता पर कोई नया कर नहीं लगाया गया है। बजट में महिला, यूथ और किसानों पर फोकस किया गया है। खासकर महिलाओं के लिए शिवराज सरकार ने अपना खजाना खोल दिया है। महिलाओं के लिए अलग-अलग योजनाओं में 1.02 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।
वित्त मंत्री द्वारा करीब तीन लाख 14 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है। बजट में एक लाख सरकारी नौकरियां, 12वीं में प्रथम आने वाली छात्राओं को स्कूटी देने की घोषणा की गई है। वहीं, मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के सदस्यों ने बजट भाषण शुरू होते ही रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि का मामला उठाते हुए सदन में जमकर हंगामा किया। कांग्रेस विधायकों ने काफी देर तक हंगामा करने के बाद सदन की कार्यवाही से बहिर्गमन किया। कांग्रेस विधायकों ने सदन के बाहर भी जमकर नारेबाजी की। वित्त मंत्री देवड़ा ने विपक्ष के हंगामे के बीच अपना बजट भाषण पढ़ा।
बजट के प्रमुख बिंदु
– लाडली बहना योजना के लिए 8 हजार करोड़ रुपये, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे एक हजार रुपये।
– प्रसूति सहायता योजना में 400 करोड़ रुपये का प्रावधान।
– वृद्धावस्था एवं विधवा पेंशन योजना के लिए 1 हजार 535 करोड़ रुपये। इसके तहत 600 रुपए महीने दिए जाते हैं।
– कन्या विवाह एवं निकाह के लिए 80 करोड़ रुपये। शादी के लिए 55 हजार रुपए की मदद दी जाती है।
– महिलाओं के लिए स्वरोजगार को 1 हजार करोड़ रुपये।
– आहार अनुदान योजना के लिए 300 करोड़ रुपये। इसके तहत बैगा, भारिया, सहरिया जनजाति की महिलाओं को एक हजार रुपए महीना दिया जाएगा।
सरकारी वाहन नहीं चलेंगे
– 15 साल पुराने सरकारी वाहन नहीं चलाए जा सकेंगे। अप्रैल से लागू होगी नीति। सरकार 1 हजार सरकारी वाहन हटाएगी।
– नगरीय निकायों को 842 करोड़ रुपये, नगरीय विकास के लिए 14 हजार 82 करोड़ रुपये, स्थानीय निकायों को 3 हजार 83 करोड़ रुपये।
– प्रदेश में सड़कों और पुलों के लिए 56 हजार 256 करोड़ रुपये।
– खेल विभाग का बजट बढ़ाया। खेलों के विकास के लिए 738 करोड़ रुपये।
छात्राओं को ई-स्कूटी
– नवीन मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना के तहत 12वीं क्लास फर्स्ट डिविजन से पास करने वाली छात्राओं को ई-स्कूटी दी जाएगी।
– छात्रवृत्ति (गांव की बेटी योजना, प्रतिभा किरण योजना) के लिए 83 करोड़ रुपये। बेटियों को स्कॉलरशिप दी जाती है।
– लाडली लक्ष्मी योजना के लिए 929 करोड़ रुपये, महिला स्व सहायता समूहों के लिए 660 करोड़ रुपये।
किसानों का कर्ज भरेगी सरकार
– बकायादार किसानों के सरकारी संस्थानों से लिए गए कर्ज का ब्याज सरकार भरेगी। इसके लिए 2500 करोड़ रुपये का प्रावधान।
– कृषि संबंधित योजनाओं के लिए कुल 53,264 करोड़ रुपये का प्रावधान।
– मुख्यमंत्री गोसेवा योजना के अंतर्गत 3346 गोशाला के निर्माण को स्वीकृति।
– देश के सकल घरेलू उत्पाद में हमारे प्रदेश का योगदान 3.6% से बढ़कर अब 4.8% हो चुका है।
– 2011-12 में प्रति व्यक्ति आय 30 हजार 497 रुपए थी, अब 2022-23 में साढ़े तीन गुना तक बढ़कर 1 लाख 40 हजार 585 रुपये हो गई है।
एबीबीएस की सीटें बढ़ी
एबीबीएस सीट 2055 से बढ़ाकर 3605 की जाएंगी। पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए 649 सीट्स बढ़कर 915 होंगी।
– नर्सिंग कॉलेज योजना से मेडिकल कॉलेज में 810 बीएससी नर्सिंग, 300 पोस्ट बेसिक नर्सिंग की एक्स्ट्रा सीट्स होंगी।
– सीएम सनराइज स्कूलों के लिए 3 हजार 230 करोड़ रुपए का बजट। 9,200 सीएम राइज स्कूल खोले जाएंगे।
– 25 चिकित्सा महाविद्यालयों के लिए 400 करोड़ रुपये का प्रावधान।
एक लाख युवाओं को नौकरी
– प्रदेश में 1 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएंगी। रोजगार के लिए 200 युवाओं को जापान भी भेजा जाएगा।
-एससी/एसटी/ओबीसी, अल्पसंख्यक, विमुक्त, घुमंतू और अर्द्ध-घुमंतू वर्ग के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए 252 करोड़ रुपये।
– मुख्यमंत्री कौशल अप्रेंटिस योजना के लिए 1 हजार करोड़ रुपये।
फ्लाइट से तीर्थ दर्शन
– मध्यप्रदेश के धार्मिक स्थलों के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी।
– फ्लाइट से तीर्थ दर्शन कराएगी सरकार। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन के के लिए 50 करोड़ स्वीकृत।
– सलकनपुर में श्रीदेवी महालोक, सागर में संत रविदास स्मारक, ओरछा में रामराजा लोक, चित्रकूट में दिव्य वनवासी राम लोक को डेवलप किया जाएगा। इसके लिए 358 करोड़ रुपए का बजट है।
भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क
भोपाल में संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क बनेगा। इसमें हर साल 6 हजार लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी। ग्वालियर, जबलपुर, सागर और रीवा में भी स्किल सेंटर शुरू किए जाएंगे।
इंदौर और भोपाल में मेट्रो रेल के लिए 710 करोड़ रुपये का बजट।
इंदौर ग्रीन बॉण्ड योजना से 244 रुपये कमाए गए हैं, इससे सोलर पावर प्लांट लगेगा। इस प्लांट की बिजली से पानी सप्लाई होगी। हर साल 5 करोड़ रुपये बचेंगे।
भोपाल के नाथू बरखेड़ा में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण और स्पोर्ट्स साइंस सेंटर की स्थापना की जाएगी।
कुल व्यय के लिए 2022-23 का बजट अनुमान 2 लाख 47 हजार 715 करोड़ रुपए है। इसे 33 हजार 839 करोड़ बढ़ाकर 2023-24 के लिए 2 लाख 81 हजार 554 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है।