पूर्णिया। सांसद संतोष कुशवाहा (MP Santosh Kushwaha) मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) से मिले। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विस्तार से पूर्णिया संसदीय क्षेत्र की विकास योजनाओं की जानकारी ली और लंबित विकास योजनाओं की भी जानकारी लिया। तत्काल उन्होंने संबंधित वरीय अधिकारियों से दूरभाष पर बातचीत कर लंबित परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का निर्देश दिया।
सांसद कुशवाहा (MP Kushwaha) ने मुख्यमंत्री को कुछ महत्वपूर्ण सड़कों और पुलों के निर्माण की आवश्यकता बताया और इस बाबत ज्ञापन भी सौंपा।सांसद कुशवाहा (MP Kushwaha) ने पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं को शीघ्र पूरा करवाने का आग्रह किया।
सांसद ने मुख्यमंत्री से पूर्णिया में जमीनों के कर -निर्धारण नही होने और उस वजह से जमीनों का म्यूटेशन नही होने का मामला सामने रखा और इसके समाधान की मांग किया।मुख्यमंत्री ने तत्काल वित्त विभाग के सचिव से बातचीत कर समस्या का समाधान करने को कहा।इसके अलावा सांसद ने नगर निगम पूर्णिया में जलजमाव से निजात दिलाने के लिए स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम को मूर्त रूप दिलाने का आग्रह किया।मुख्यमंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया।
मुख्यंमत्री के साथ सांसद की राजनीतिक मुद्दे पर भी विस्तार से बातचीत हुई।ख़ासकर लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर बात हुई।मुख्यमंत्री ने कुशवाहा को लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने के लिए कहा और इस संदर्भ में कई दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर महागठ बंधन साथियों के साथ समन्वय स्थापित करें और राज्य सरकार की विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुचाएं।उन्होंने पूर्णिया में हालिया सम्पन्न महागठबंधन दलों की समन्वय बैठक को सकारात्मक कदम बताया ।