नैनीताल। प्रदेश के अपने इकलौते वाणिज्यिक बैंक-नैनीताल बैंक ने अपने सीएसआर यानी ‘कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व’ के अंतर्गत मंगलवार को नगर पालिका परिषद नैनीताल को पांच लाख 50 हजार रुपये की धनराशि का चेक भेंट किया। बैंक द्वारा स्पष्ट किया गया है कि यह धनराशि नगर पालिका द्वारा मॉल रोड पर संचालित नर्सरी विद्यालय के जीर्णाद्धार के लिए प्रदान किया गया है।इस धनराशि का प्रयोग विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों के लिए डिजिटल कक्षा आदि बनाने के कार्यों में होगा, ताकि विद्यार्थियों के लिए शिक्षा का उचित परिवेश बनाया जा सके। चेक को नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी को सौंपते हुए बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी निखिल मोहन ने कहा कि बैंक हमेशा उत्तराखंड में अपनी सामाजिक भागीदारी सुनिश्चित करता आया है। इसी क्रम में यह पहल की गई है। बैंक का मानना है कि कोई भी संस्था समाज के संरक्षण के बिना सतत विकास नहीं कर सकती है। बैंक अपने व्यापार संचालन में सामाजिक और पर्यावरण संबंधी चिंताओं के एकीकरण और अपने हितधारकों के साथ बातचीत में भी प्रतिबद्ध है।यह भी कहा कि नैनीताल बैंक अपने उद्देश्यों में राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के प्रचार और विकास को जारी रखने और ग्राहकों, शेयरधारकों, कर्मचारियों और समाज के प्रति अपनी सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारियों के प्रति सदैव तत्पर है। नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने नैनीताल बैंक के समस्त अधिकारियों का यह धनराशि प्रदान करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल, नैनीताल बैंक के एवीपी संजय गुप्ता व राजेंद्र सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now