स्वदेश संवाददाता
चरही (हजारीबाग)। सीसीएल हजारीबाग एरिया के तापिन नॉर्थ कोल प्रोजेक्ट में 23 अगस्त की रात हुए नक्सली हमले के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस घटना में शामिल 11 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना में करीब 11 करोड़ रुपये की संपत्ति खाक हो गई थी, जब नक्सलियों ने खनन कंपनी की 6 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था। *गिरफ्तार, लेकिन मास्टरमाइंड फरार* सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने कई इलाकों में छापेमारी कर संदिग्धों को पकड़ा है और एक बोलेरो वाहन को भी जब्त किया है, जिसका इस्तेमाल नक्सली हमले में किया गया था। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड माने जाने वाला नक्सली कमांडर गुरुदेव अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।एसपी हजारीबाग ने बताया कि पुलिस टीम लगातार नक्सली प्रभावित इलाकों में सर्च अभियान चला रही है। पूछताछ से कई अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार लोगों से नक्सली संगठन के नेटवर्क और हमले की साजिश से जुड़ी जानकारी निकलने की उम्मीद है। *इलाके में दहशत बरकरार* स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर अभी भी दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि रात में गोलियों की आवाज और आगजनी ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी थी। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि पुलिस मास्टरमाइंड गुरुदेव और उसके साथियों को जल्द पकड़ लेगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।पुलिस ने एक हफ्ते के भीतर 11 लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई तेज कर दी है, लेकिन असली चुनौती अभी बाकी है मास्टरमाइंड गुरुदेव की गिरफ्तारी।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now