Bandgaon : भाकपा माओवादी नक्सलियों ने कराइकेला थाना क्षेत्र में बैनर ,पोस्टर लगाकर 25 जुलाई को झारखंड-बिहार बंद और 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का ऐलान किया हैं। इस घटना के बाद से क्षेत्र में काफी दहशत है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भाकपा माओवादी नक्सलियों ने सोमवार देर रात कराईकेला थाना के ओटार पंचायत के महाली साई और चौक समेत आस पास क्षेत्रों में विभिन्न जगह में नक्सलियों ने बैनर और पोस्टर लगाया हैं, जबकि नक्सलियों ने बुकलेट भी छोडा है। नक्सलियों द्वारा बैनर व पोस्टर लगाये जाने के कारण के आसपास क्षेत्र के गांवों में दहशत कायम है।
इसे भी पढ़ें : विशेष राज्य के दर्जे की मांग केंद्र सरकार ने लोकसभा में किया खारिज
इधर नक्सलियों द्वारा बैनर पोस्टर लगाने का सूचना मिलने के बाद कराईकेला थाना प्रभारी अंकित कुमार अपने पुलिस दल के साथ गांव पहुंच कर बैनर व पोस्टर और बुकलेट को जब्त कर लिया है। नक्सली नेता कामरेड जया हेम्ब्रम समेत तीन नक्सलियों के गिरफ्तारी के विरोध में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा आगामी 25 जुलाई को बिहार झारखंड बंद बुलाया हैं।
इसे भी पढ़ें : राज्य की जनता सशक्त होगी तभी हमारा समाज और राज्य आगे बढ़ेगा : मुख्यमंत्री हेमंत
जबकि नक्सली हर साल 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाते हैं। इस दौरान वे पुलिस की गोलियों से अपने मारे गए साथियों को याद करते हैं और अपने अमर शहीदों के आशयों को पूरा करने और पूंजीवाद, सम्राज्यवाद, नौकरशाही का विरोध करते है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।