West Singhbhum। पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोईलकेरा में शनिवार देर रात नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर के शक में कदमडीहा के उपमुखिया के भाई की गला रेतकर हत्या कर दी। शव के पास नक्सली पर्चे भी मिले हैं, जिसमें उपमुखिया के भाई को पुलिस मुखबिर बताया गया है। मृतक की नाम रांदो सुरीन (60 ) उर्फ ड्राइवर है। वह गोईलकेरा के कदमडीहा गांव के रहने वाले थे। वर्तमान में वह नक्सल प्रभावित कोल्हान जंगल के लोवाबेड़ा वनग्राम में पत्नी के साथ रहते थे। पश्चिमी सिंहभूम के एसपी अशुतोष शेखर ने भी घटना की पुष्टि की है।
बताया जाता है कि रविवार रात दस से बारह की संख्या में नक्सली लोवाबेड़ा वनग्राम पहुंचे और रांदो सुरीन को उठाकर दस किमी दूर गितिलपी हाट चौक ले गये और बीच सड़क पर गला रेतकर हत्या कर दी। सोमवार सुबह सूचना मिलने पर गोईलकेरा पुलिस और सीआरपीएफ मौके पर पहुंची।
परिजनों के अनुसार रांदो लोवाबेड़ा वनग्राम से कुईड़ा हाट और वहां से अपने गांव कदमडीहा गया था, जहां से दस किमी दूर लोवाबेड़ा वनग्राम स्थित घर लौट गया था। इस दौरान रात नक्सली आ धमके और उसे उठा ले गये।