पटना। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि बिहार को विकसित राज्य की श्रेणी में खड़ा करने के लिए एक बार फिर एनडीए की सरकार समय की मांग है। विकास की बदौलत ही दीघा की धरती पर तीसरी बार कमल खिलने जा रहा है।
वे शुक्रवार को दीघा-पोलसन रोड स्थित रिसोर्ट में एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजीव चौरसिया के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। सीएम ने कहा कि मेरिन ड्राइव का सपना साकार हो चुका है। रिवर फ्रंट बन जाने के बाद दीघा विधानसभा क्षेत्र बिहार के सबसे बड़े पर्यटन स्थल के रूप में उभरेगा। उन्होंने लोगों से चौरसिया को प्रचंड बहुमत से जिताने का आग्रह किया।
यह भी पढ़े : झारखंड के 48 प्रवासी श्रमिकों ने की वतन वापसी की मांग
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और बिहार चुनाव के सह प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि काफी जद्दोजहद के बाद यहां के लोगों को खौफनाक दौर से मुक्ति मिली है। विकास की शुरुआत जंगलराज से नहीं, भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन से होती है। मौर्य ने तेजस्वी पर तंज़ कसते हुए कहा कि 2.96 करोड़ परिवार के हर सदस्य को नौकरी देने की घोषणा चुनावी स्टंट है। बिहार के लोग घोटालेबाज परिवार के झांसे में नहीं आएंगे। सूबे की जनता अब विकास के साथ है।
सांसद राजीव प्रताप रूडी ने लोगों, खासकर सांगा भाइयों से किसी के बहकावे में न आने की अपील की। कहा कि पेंशन वृद्धि, मुफ्त बिजली और स्वरोजगार के लिए सवा करोड़ महिलाओं को 10-10 हजार रुपए की सहायता इस चुनाव में मास्टर स्ट्रोक साबित होगी। विकास को मुख्य धारा से जोड़े रखने के लिए एनडीए सरकार को लगातार चुनने की जरूरत है।
एनडीए प्रत्याशी डॉ. चौरसिया ने बीते दस साल में किए गए विकास कार्यों का ब्योरा दिया और राजीव नगर के 1024.52 एकड़ विवाद के स्थायी हल को पहली प्राथमिकता बताया। कहा कि 50 साल पुराना मामला समाधान के आखिरी चरण में है। जल्द सभी मकान नियमित किए जाएंगे और किसानों को उचित मुआवजा मिलेगा।
खराब मौसम के बावजूद सभा में एनडीए के घटक दल के प्रमुख नेताओं के अलावा बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं, महिलाओं और आम जन की उपस्थिति रही। बारिश की वजह से कार्यक्रम स्थल बदलना पड़ा। पहले दीघा हाट में कार्यक्रम होना था जिसे बाद में पोलसन रोड किया गया।





