Jaipur: राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर प्रदेश के माइनर मिनरल्स (Minor Minerals) की रॉयल्टी की नई दरों के साथ ही डेडरेंट की नई दरें जारी की है। खान विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान माइनर मिनरल कंसेशन रुल्स में आवश्यक संशोधन करते हुए नई दरें जारी की गई है। उन्होंने बताया कि नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार प्रदेश में खनन किए जा रहे 28 माइनर मिनरल्स की रॉयल्टी की नई दरें जारी करने के साथ ही पार्ट ए के 8 माइनर मिनरल्स और पार्ट बी के माइनर मिनरल्स की डेडरेंट की नई दरें भी जारी कर दी है।
खान विभाग के संदेश नायक ने बताया कि नई रॉयल्टी दरों के अनुसार एगेट 145 रुपये प्रति टन, बाल क्ले क्रूड 90 रुपये प्रति टन, बाल क्ले प्रोसेस्ड 180 रुपये प्रतिटन, बेराइट्स सफेद 120 रुपये प्रतिटन, बेराइट्स ऑफ कलर 80 रुपये प्रतिटन, बेंटोनाइट 195 रुपये प्रतिटन, केल्साइट 190 रुपये प्रतिटन, चाक 80 रुपये प्रतिटन, चाइना क्ले क्रूड 85 रुपये प्रतिटन, चाइना क्ले प्रोसेस्ड 625 रुपये प्रतिटन, क्ले (अन्य) 65 रुपये प्रतिटन, कोरंडम 435 रुपये प्रतिटन, डायसपोर 160 रुपये प्रतिटन, डोलोमाइट ब्लॉक्स 320 रुपये प्रतिटन, डोलोमाइट लंप्स 295 रुपये प्रतिटन, ड्यूनाइट/पाइरोक्सेनाइट 55 रुपये प्रतिटन, फेलसाइट 105 रुपये प्रतिटन, फेल्सपार ब्लॉक्स 300 रुपये प्रतिटन, फेल्सपार लंप्स 120 रुपये प्रतिटन, फायरक्ले 100 रुपये प्रतिटन, फूलर्स अर्थ 170 रुपये प्रतिटन, जिप्सम 200 रुपये प्रतिटन, जस्पर 150 रुपये प्रतिटन, लेट्राइट 100 रुपये प्रतिटन, माइका (अभ्रक) क्रूड 750 रुपये प्रतिटन, माइका वेस्ट एण्ड स्क्रेप 225 रुपये प्रतिटन, ओकरे (गेरु) 45 रुपये प्रतिटन, पायरोफिलाइट 135 रुपये प्रतिटन, क्वार्टज 135 रुपये प्रतिटन, क्वार्टजाइट ब्लॉक 320 रुपये प्रतिटन, क्वार्टजाइट लंप्स 205 रुपये प्रतिटन, साल्टपीट्रे 4350 रुपये प्रतिटन, सिलिका सेंड 110 रुपये प्रतिटन, सोपस्टेन टाल्क ग्रेड 600 रुपये प्रतिटन, सोपस्टोन अदर देन टाल्क ग्रेड 120 रुपये प्रतिटन व उपरोक्त के अतिरिक्त अन्य मिनरल्स पर पिट माइथ मूल्य का 20 प्रतिशत रायल्टी देय होगी।
ये भी पढ़ें : –राज्य मिनी बैडमिन्टन प्रतियोगिता झुन्झुनू में 11 से 15 अक्टूबर को
नायक ने बताया कि इसी तरह से डेडरेंट की नई दरें जारी की गई है। डायमेंशनल स्टोन में सेंडस्टान, लाइमस्टोन, स्लेट स्टोन व अन्य स्टोन पर 95 रुपये प्रति 10 वर्गमीटर और फिलाइट व शिस्ट पर 47 रुपये प्रति 10 वर्गमीटर की दर से डेडरेंट देय होगा। इसी तरह से लाइमस्टोन के निर्माण में प्रयोग किये जाने वाले मिनरल्स पर 81 रुपये व लाइम कंकर, धांधला और झाझरा कंकर पर 34 रुपये प्रति 10 वर्गमीटर की दर से डेडरेंट देय होगा। इसी तरह से चिप्स बनाने के काम आने वाले मिनरल्स यथा लाइमस्टोन, मारबल, चेर्ट, सर्पेंटाइन, रियोलाइट, क्वार्टजाइट व अन्य रॉक्स पर 81 रुपये प्रति 10 वर्गमीटर, स्लेब्स और टायल्स बनाने में उपयोग में आने वाले मिनरल्स यथा मार्बल, सपेंग्टाइन व अन्य रॉक्स पर 135 रुपये प्रति 10 वर्ग मीटर और स्लेब्स और टायल्स बनाने में ही उपयोग आने वाले ग्रेनाइट, डिओराइट, रिओलाइट, डोलेराइट और अन्य रॉक्स पर 81 रुपये प्रति 10 वर्गमीटर, मेसनरी स्टोन व निर्माण कार्य में काम आने वाले बलास्ट, रोडमेटल, ब्रिकअर्थ मुर्रम, कंकर,बजरी और सुर्खी आदि पर 40 रुपये प्रति 10 वर्गमीटर, बजरी (रिवर सेंड) पर 8 रुपये प्रति 10 वर्गमीटर और व्हाईट/येलो/ रेड क्ले पर 27 रुपये प्रति 10 वर्गमीटर और उपरोक्त में नोट स्पेसिफाइड अन्य मिनरल्स पर 68 रुपये प्रति 10 वर्गमीटर की दर से डेड रेंट देय होगा।
इसी तरह से एगेट, बाल क्ले, केल्केरियस सेंड, केलसाइट, चाल्क, चाइना क्ले, अन्य क्ले, कोरंडम, डायसपोर, डोलोमाइट, डूनाइट/पाइरोक्सेनाइट, फेलसाइट, फायरक्ले, जिप्सम, जस्पर, काओलिन, लेट्राइट, माइका, ओकरे, पायरोफिलाइट, क्वार्टजाइट, सिलिका सेंड, सोपस्टोन आदि पर 40 रुपये प्रति 10 वर्गमीटर डेडरेंट देय होगा। इसी तरह से फेल्सपार और क्वार्टज पर 34 रुपये, बेराइटेस, बेंटोनाइट पर 61 रुपये, फुलर्स अर्थ पर 34 रुपये, साल्टपेटर पर 20 रुपये और उपरोक्त में नोट स्पेसिफाइड मिनरल्स पर 68 रुपये प्रति 10 वर्गमीटर की दर से डेडरेंट देय होगा। नयी दरें नोटिफिकेशन के प्रकाशन के साथ ही लागू हो गई है।