संवाददाता बरकट्ठा। थाना क्षेत्र के कोषमा महाबर मोड़ के समीप जीटी रोड पर एक अनियंत्रित स्विफ्ट डिजायर कार जेएच 10 बीडी 2882 ने गैस टैंकर आरजे 09 जीए 7438 के पीछे टक्कर मार दी। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। घटना शुक्रवार शाम लगभग पांच बजे कि है। जब बरही कि ओर से तीव्रगति से आ रही कार टैंकर से जा टकराई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि स्विफ्ट कार गैस टैंकर के पीछे से 6 फीट घुस गया। प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला समाचार लिखे जाने तक दोनों घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया जा रहा था। लोगों ने बताया कि जीटी रोड पर स्पीड ब्रेकर बनाने के कारण अधिकतर घटनाएं हो रही है।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now