New Delhi : आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को देखते हुए भाजपा के खिलाफ एकजुट विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए (INDIA) की महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को होगी। गठबंधन के 14 दलों के शीर्ष नेता शामिल होंगे। सूत्रों की मानें तो गठबंधन के शीर्ष नेताओं की इस आॅनलाइन बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार (Chairman Nitish Kumar) को संयोजक बनाया जा सकता है। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Chairman Mallikarjun Kharge) को इंडिया गठबंधन का चीफ बनाया जा सकता है। बता दें कि गठबंधन के सामने वर्तमान में सबसे बड़ी चुनौती संयोजक पद है। ऐसे में माना जा रहा है कि बैठक में नीतीश कुमार को संयोजक बनने पर फैसला हो सकता है। इसके अलावा जिन राज्यों में सीट बंटवारे को लेकर मामला बिगड़ रहा है वहां के बड़े नेताओं के बीच बातचीत हो सकती है। बता दें कि इससे पहले दो बार गठबंधन की आॅनलाइन बैठक रद्द किया जा चुका है। पिछले सप्ताह भी गठबंधन के नेताओं की आॅनलाइन बैठक होने वाली थी। शनिवार को यह आॅनलाइन बैठक ऐसे समय में बुलायी गयी है जब कांग्रेस तमाम क्षेत्रीय दलों के साथ सीट बंटवारे को लेकर मंथन कर रही है।