स्वदेश संवाददाता
हजारीबाग। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में चौथे चरण में 20 मई को चुनाव है, जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत 26 अप्रैल से शुरू हो गई। जिले के उपायुक्त नैन्सी सहाय ने प्रेसवार्ता कर मीडियाकर्मियों को बताया कि 27 और 28 अप्रैल को अवकाश है। ऐसे में 29 अप्रैल से तीन मई तक प्रपत्र भरे जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पहले दिन शुक्रवार को भाजपा, कांग्रेस, झारखंड पार्टी व दो निर्दलीय समेत पांच नामांकन पत्र खरीदे गए। साथ ही उन्होंने बताया कि अबतक जिले में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के तीन मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें दो बरही और एक बड़कागांव से है। इस दौरान बताया गया कि 29 अप्रैल से तीन मई तक प्रपत्र भरकर प्रत्याशी निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए प्रत्याशी, उनके प्रस्तावक, समर्थक सहित पांच लोग ही निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय में प्रवेश की अनुमति होगी। बताते चलें कि नामांकन के दौरान समाहरणालय भवन के मुख्य गेट में सरकारी वाहनों को छोड़ कर अन्य सभी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। प्रत्याशियों के लिए तीन वाहनों के प्रवेश की अनुमति होगी। जानकारी के मुताबिक जेएलकेएम के संजय मेहता 30 अप्रैल को वहीं एनडीए के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल, इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल व झारखंड पार्टी के राजकुमार कुशवाहा उर्फ बबलू कुशवाहा एक मई को नामांकन कर सकते हैं।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now