पूर्वी सिंहभूम। जिला स्थित 45-घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हुई। इस दौरान चार उम्मीदवारों ने अपने नामांकन प्रपत्र खरीदे हैं।
यह भी पढ़े : पुलिस को नक्सल अभियान में मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में हथियार सहित अन्य सामान बरामद
रामकृष्ण कान्ति माहली ने अवतारण माहली के पुत्र के रूप में लाटिया, पोस्ट बदिया, मुसाबनी का नामांकन प्रपत्र खरीदा। परमेश्वर टुडू ने शिवचरण टुडू के पुत्र के रूप में बाघुड़िया, भुरूडांगा टोला, केशरपुर, गालुडीह का प्रपत्र प्राप्त किया। नारायण सिंह ने समय सिंह के पुत्र के रूप में उल्दा, पोस्ट महुलिया, गालुडीह थाना के लिए प्रपत्र खरीदा। वहीं सोमेश चन्द्र सोरेन ने रामदास सोरेन के पुत्र के रूप में घोड़ाबांधा, गोविंदपुर थाना के लिए नामांकन प्रपत्र लिया।
वर्तमान में किसी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं दाखिल नहीं किया है।