Jharkhand: सहायक शिक्षकों के लिए एक अच्छी खबर आई है। अब उनकी सालाना वेतन में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। इससे संबंधित प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि प्रशासनिक-सह-अनुशासनिक प्राधिकार द्वारा संतोषप्रद सेवा के सत्यापन होने की स्थिति में 4 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से मानदेय वृद्धि अनुमान्य होगी।
यह भी पढ़े: घाटी से एक युवक का शव और एक घायल मिला
झारखण्ड सहायक अध्यापक सेवाशर्त नियमावली, 2021 के प्रावधान के अनुसार वैसे सहायक अध्यापक जिनके सभी शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की सत्यता की जांच के बाद जिनकी सेवा-संपुष्टि सक्षम प्राधिकार से करा ली गई है उन्हें हर साल सेवा सम्पुष्टि कराने की आवश्यकता नहीं होगी और उन्हें जनवरी महिने 4% वार्षिक वृद्धि का लाभ मिलेगा।
वहीं, जिन सहायक शिक्षकों के खिलाफ विभागीय या अनुशासनिक कार्रवाई हुई है, ऐसी स्थिति में उन्हें सक्षम प्राधिकार से पुनः सेवा संपुष्टि कराना जरूरी होगा।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। https://swadeshtoday.com/ पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…