रांची: झारखंड सचिवालय सहित सभी सरकारी कार्यालयों तीन साल के बाद फिर से शनिवार को बायोमेट्रिक हाजिरी शुरू होगी। कार्मिक विभाग ने इसको लेकर सभी को पत्र लिख कर निर्देश दिया है। कोरोना के कारण 11 मार्च, 2020 से एहतियातन बायोमेट्रिक प्रणाली में ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था को अस्थाई तौर पर अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। इस अवधि में सभी सरकारी कर्मियों की ओर से पूर्व की व्यवस्था के तहत उपस्थिति पंजी में मैनुअल उपस्थिति दर्ज किया जाना अनिवार्य किया गया है। 10 फरवरी को स्वास्थ्य विभाग ने राज में कोविड-19 का संक्रमण नगण्य होने के संबंधित रिपोर्ट देने के बाद बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली में ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की निर्धारित प्रक्रिया प्रारंभ करने का मंतव्य दिया है। सरकार ने सम्यक विचार करने के बाद आधार आधारित बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली एक अप्रैल से फिर से प्रारंभ करने का फैसला लिया है।