स्वदेश संवाददाता
बड़कागांव। एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोल माइंस के महाप्रबंधक फैज तैयब के निर्देशन में तथा आरएंडआर के महाप्रबंधक पंकज ध्यानी के नेतृत्व में प्रभावित क्षेत्र के ओदरना में आरसी मिशन उच्च विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के बीच कुल 470 स्कूल बैग का वितरण किया गया। उक्त दोनों विद्यालय में दूर-दराज से चलकर प्रतिदिन पढ़ने के लिए आते हैं। विद्यालय के बच्चे स्कूल बैग प्राप्त कर अपने आप को काफी खुशी महसूस किया। वहीं स्कूल के प्राचार्य लिबिन नायक एवं शिक्षक प्रतिमा मिंज, सुनील महतो, दिलीप राम एनटीपीसी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी हमारे बच्चों के प्रति एक अच्छी सोच रखी है जो काबिले तारीफ है। इससे बच्चों का मनोबल ऊंचा होगा। बच्चे सारे परियोजना प्रवाहित गांव के हैं जिनके लिए एनटीपीसी द्वारा सामग्री दिया गया है। हमारा विद्यालय समिति इन बच्चों के लिए हमेशा ही अच्छा सोच रखती है। इसके लिए एनटीपीसी पकरीबडवाडीह कोयला खनन परियोजना के महाप्रबंधक फ़ैज़ तैयब साहब को बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं एवं धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने हमारी बातों को सुना और समस्याओं को हल किया। इस अवसर पर वरीय प्रबंधक कमला राम रजक, अभियंता रजनीश कुमार, सतीश कुमार,कर्मी बजरंगी कुमार, कुलदीप ओझा सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now