बरकट्ठा। सरकारी और गैर सरकारी स्कूल कक्षा छह से आठ तक के पठन पाठन के लिए खुलने से बच्चों में खुशी है। ज्ञात हो कि कोरोना महामारी को लेकर राज्य में 17 मार्च 2020 से सभी स्कूल बंद कर दिए गए थे। करीब डेढ़ साल के बाद प्रखंड अंतर्गत सभी मध्य विद्यालयों के खुलने से शिक्षकों तथा अभिभावकों में खुशी देखी गई। विद्यालय खुलने से बच्चे उत्साहित दिखे। प्रखंड के मध्य विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति औसतन रही। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरवॉ में 6 से 8 तक कुल नामांकन 152 में 115 उपस्थिति रही। उत्क्रमित उच्च विद्यालय गंगपांचों में कुल नामांकन 299 में उपस्थिति 137, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पांतितीरी में कुल नामांकन 99 में 42 उपस्थिति रही। बच्चों के विद्यालय पहुंचने पर शिक्षकों द्वारा बच्चों के हाथों को सैनिटाइज कराया गया। तत्पश्चात उन्हें कक्षा में प्रवेश मिली। शिक्षकों ने बच्चों को बैठने के लिए एक बेंच पर दो बच्चों को ही अनुमति दी। बच्चे अपने सहपाठियों से मिलकर काफी खुश दिखे। विद्यालय में बच्चों के आने पर खुशी जाहिर करते हुए उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरवॉ के प्रधानाध्यापक पवन कुमार कहते हैं कि बच्चों के साथ-साथ शिक्षक भी काफी खुश हैं। शिक्षक और छात्रों के बीच जो प्रेम है,वह इन बच्चों के चेहरों पर देखा जा सकता है। विद्यालय खुलने पर अभिभावकों ने बताया कि झारखंड सरकार को हम इसके लिए धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने स्कूल खोलने की अनुमति दी। लेकिन शिक्षकों से आग्रह है कि बच्चों को कोरोना गाइडलाइन के तहत ही विद्यालय में बैठने की अनुमति दें। कुछ अभिभावक अभी भी कोरोना से डरे हुए हैं तथा बच्चों को विद्यालय भेजने में असमंजस की स्थिति में है।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now