स्वदेश संवाददाता
इचाक : वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले जीएम इंटर महाविद्यालय इचाक,आदर्श इंटर कॉलेज, जेएम इंटर कॉलेज,उच्च विद्यालय सिझुआ,उच्च विद्यालय बरकाखुर्द, सीएम आदर्श उच्च विद्यालय,इचाक में एक दिवसीय शैक्षणिक हड़ताल किया गया,साथ ही झारखंड शिक्षा सचिव का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शित किया गया। मोर्चा ने मांग किया है की जैक द्वारा इंटरमीडिएट कॉलेज में नामांकन के लिए शीट कम करने के विरुद्ध,अनुदान को चौगुना करने,एवं बिहार के नियोजित शिक्षकों के तर्ज पर वित्त रहित स्कूल और इंटर कॉलेज के शिक्षक कर्मचारियों को राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग कि गई है। राज्य में 190 प्रस्वीकृत इंटर कॉलेज हैं जिसमे मात्र 83 कॉलेज में शीट बढ़ोतरी पूर्व में हुई है। नई शिक्षा नीति लागू होने के कारण राज्य के बहुत से विश्वविद्यालय के कुलपतियों ने इंटरमीडिएट में नामांकन लेने से मना कर दिया है। इस वर्ष राज्य में 378000 बच्चे मैट्रिक पास किए है,जो बच्चे नामांकन के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। राज्य में लगभग 500 प्लस टू स्कूल और 190 प्रस्वीकृत एवं 80 स्थापना अनुमति प्राप्त इंटर कॉलेज है। प्रस्वीकृत इंटर कॉलेज में जैक द्वारा प्रत्येक संकाय में 384 शीट निर्धारित किया गया है। वही स्थापना अनुमति प्राप्त इंटर कॉलेज में प्रत्येक संकाय में 128 शीट निर्धारित किया गया है। झारखंड अधिविध परिषद अधिनियम 2002 संशोधित अधिनियम 2006 की धारा 7(3)के कंडिका g में स्पष्ट है की प्लस टू स्तर के संस्थानों में शीट निर्धारण का अधिकार जैक को है। चुकी अधिनियम सदन से पास है। उसे विभागीय पत्र से उसके धारा को या उप धारा को विलोपित नही किया जा सकता है। विभागीय पत्र के आलोक में जैक द्वारा जो शीट का निर्धारण हुआ है। वह अधिनियम के विपरीत है इस लिए जैक इसे अविलंब वापस लेकर स्कूल कॉलेज की मांगों को पूरा करे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जीएम इंटर कॉलेज इचाक के प्राचार्य शंभू कुमार,पंकज कुमार,रत्नेश कुमार राणा,दीपक प्रसाद,संगम कुमारी,अजीत हंसदा,संजीत कुमार,राजकुमार, प्रणत कुमार दास,बिनोद कुमार मेहता,प्रिया कुमारी,सुनीता टोप्पो,आदर्श इंटर कॉलेज, के प्राचार्य मनीष कुमार,मनोज कुमार,कैलाश कुमार,ममता मेहता, जेएम इंटर कॉलेज, के प्राचार्य बसंत कुमार,राजेंद्र कुमार यादव, प्रकाश मेहता,विजय कुमार दास,उच्च विद्यालय सिझुआ,इंद्रदेव मेहता,कृष्णदेव यादव,चंद्रधारी मेहता,उच्च विद्यालय बरकाखुर्द,से बैधनाथ प्रजापति,श्रीकांत कुमार,रवि कुमार,सीएम आदर्श उच्च विद्यालय,के प्रधानाध्यापक जीवन कुमार,ओमकार कुमार,सिकेंद्र राणा,राजेश कुमार इत्यादि का महत्पूर्ण योगदान रहा।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now