सरायकेला। सरायकेला थाना अंतर्गत सदर अस्पताल के समीप टाटा- सरायकेला मुख्य मार्ग पर गुरुवार को रफ्तार का कहर सड़क के किनारे चल रहे लोगों पर बरपा। सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और करीब आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सरायकेला सदर अस्पताल में चल रहा है। इनमें तीन घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है और उन्हें एमजीएम रेफर करने की तैयारी चल रही है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर कांड्रा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार हाईवा चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और सदर अस्पताल के समीप एक पिकअप वैन में जोरदार टक्कर मार दी। उक्त टक्कर के बाद पिकअप वैन सामने से जा रहे एक मोटरसाइकिल सवार दंपत्ति से टकरा गई। इस पूरे घटनाक्रम में हाइवा ने एक राहगीर को बुरी तरह से रौंद दिया,जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। राहगीर महिला थी या पुरुष इसका पता अभी नहीं चल सका है क्योंकि शव अत्यंत ही क्षत-विक्षत अवस्था में सड़क पर बिखर गया। इस घटना की सूचना मिलते ही सरायकेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच स्थानीय लोगों ने हाईवा चालक और खलासी को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी, जिसका सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। बताया जाता है कि दोनों ही चालक नशे की हालत में थे। पुलिस ने सभी वाहनों को जब्त कर लिया है।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now