Lohardaga । भंडरा थाना क्षेत्र के जमगई पंचायत के बीटपी गांव में मकान निर्माण के क्रम में छज्जा टूटकर गिरने से एक मिस्त्री की बुधवार काे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दो अन्य मजदूर घायल है। घायलों का इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक प्रमोद कुमार सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिटपी निवासी राजेश उरांव अपना निजी मकान बना रहा है। इस मकान के निर्माण के लिए छज्जा के ऊपर जोड़ाई का काम चल रहा था। मिस्त्री और मजदूर छज्जा के ऊपर चढ़कर काम कर रहे थे। इसी क्रम में छज्जा टूट कर गिर गया और मिस्त्री चंपा उरांव छज्जा से दब गया। छज्जा से दबने से घटनास्थल पर ही चंपा की मौत हो गई । अन्य दो लोगों को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घायलाें में मजदूर चंद्र किशोर उरांव एवं राजू उरांव शामिल है।
घटना के बाद शव को पुलिस के जरिय जांच पड़ताल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना में मृतक मजदूर की हर संभव मदद की जाएगी । प्रावधान के अनुकूल कार्रवाई की जा रही है।