Koderma । जिले के तिलैया थाना अंतर्गत डोईयाडीह में रविवार की सुबह कुटी काटने वाले मशीन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। इस घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को परिजन इलाज के लिए कोडरमा के सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान डोईयाडीह निवासी अनिल साव (42) के रूप में हुई है।
यह भी पढ़े: नीतीश कुमार ने आचार्य किशोर कुनाल के निधन पर जताया शोक
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह अनिल अपने घर के समीप कुटी मशीन से पुआल की कटिंग कर रहे थे। इसी दौरान अचानक पैर स्लिप हो जाने पर वह मशीन की चपेट में आ गए और उनका एक हाथ मशीन में फंसकर कट गया। इसके बाद लोगों ने आनन फानन में मशीन को बंद किया और गंभीर रूप से घायल अनिल को लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।