Ajmer: गवर्नमेंट कॉलेज अजमेर के पूर्व विद्यार्थियों की एल्युमिनी मीट-2023 (Alumni Meet-2023) का आयोजन सम्राट पृथ्वीराज कॉलेज प्रांगण में रविवार को किया जाएगा। जिसमें देश भर के 1000 से अधिक पूर्व विद्यार्थी भाग लेंगे।
कमेटी के चंद्रभान प्रजापति ने बताया कि कॉलेज के 187 साल के इतिहास में प्रथम बार इस तरह की ऐतिहासिक एल्युमिनी मीट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें वर्ष 1985 से 2000 तक के रहे विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। इन पूर्व छात्रों में कई आई.ए.एस,आर.ए.एस. राजनेता, सैन्य अधिकारी एवं विभिन्न विभागों में उच्च पदों पर कार्यरत हैं।
ये भी पढ़ें : –दलाई लामा 27 सितंबर को टाशी जोंग में खमगर ड्रुक धर्मकारा कॉलेज का करेंगे उद्घाटन
एल्युमिनी मीटआयोजन कमेटी द्वारा पूर्व विद्यार्थियों का स्वागत करने के लिए उनको बग्गी एवं घोड़ों के द्वारा कॉलेज प्रागंण में लाया जायेगा। तत्पश्चात उनका स्वागत बैंड, आरकेस्ट्रा एवं कालबेलिया नृत्य के साथ टीका लगाकर किया जाएगा। सभी पूर्व विद्यार्थियों को केप, टी शर्ट, और स्मृति चिन्ह प्रदान किया जायेगा ।
सभी पूर्व विद्यार्थियों को कॉलेज का भ्रमण कराया जायेगा तथा वर्तमान में कॉलेज द्वारा की गई प्रगति से अवगत कराया जायेगा। कॉलेज में विभिन्न स्थानों पर सेल्फी पॉइंट भी बनाए गए हैं, जिससे पूर्व विद्यार्थी अपनी कॉलेज के समय की यादों को ताजा कर पाएंगे। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया भी किया गया है, जिसमें पूर्व छात्रा-छात्राएं अपनी प्रस्तुति देंगे। यह सांस्कृतिक कार्यक्रम 1985 से लेकर 2000 तक के समय पर आधारित गीतों की थीम पर होगी। इसी कार्यक्रम के तहत कॉलेज के पूर्व प्राचार्य, उपप्राचार्य, व्याख्याता एवं कार्यरत कर्मचारियों का सम्मान भी किया जाएगा।