हरियाणा: किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर से दिल्ली(Delhi) जाने की कोशिश कर रहे हैं। दोनों ही जगहों पर किसान और पुलिस के बीच आर पार वाला मामला चल रहा है। इसी बीच एक खबर सामने आयी है, जिसमें किसान नेता काका सिंह कोटड़ा ने बताया कि, संगरूर के खनौरी बॉर्डर पर 23 साल के एक युवक जिसका नाम शुभकरण सिंह, गांव वलो जिला बठिंडा की मौत हो गयी है। शव को पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में रखा गया है।
वहीं खनौरी बॉर्डर पर दो किसानों की मौत को हरियाणा(Haryana) पुलिस ने अफवाह करार दिया। पुलिस का कहना है कि, दो पुलिसकर्मी और 1 प्रदर्शनकारी घायल हुआ है। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने कहा कि, फिलहाल किसी किसान की मौत नहीं हुई है। 1 किसान गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। धान की पराली में आग लगाकर और मिर्ची डालकर किसानों ने पुलिस बल पर हमला किया है। वहीं काफी किसानों ने तलवार व गंडासों से पुलिस पर हमला भी किया है। अब तक लगभग 12 पुलिस गंभीर गंभीर रूप से घायल हुए हैं।