IPRD_350x250 (II)

ट्रेन का परिचालन पूरी तरह महिला कर्मियों के हवाले

0 2,261
IPRD_728x90 (II)

रांची। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राँची रेल मंडल में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा। इसी के अंतर्गत आज शुक्रवार को राँची- टोरी -राँची के बीच चलने वाली ट्रेन पूरी तरह महिला कर्मियों द्वारा संचालित किया जा रहा है।

ये महिला कर्मी ट्रेन को कर रही हैं संचालित

 

लोको पायलट – दीपाली अमृत

सहायक लोको पायलट – गीता कुमारी खलखो

ट्रेन मैनेजर – अनुपम लता

टिकट जाँच दल

 

उरसेला टोप्पो

मसिरा सुरीन

विनीता खेस

मुनी भेंगरा

एल केरकेट्टा

 

रेल सुरक्षा बल

 

चंद्राणी विश्वास

कल्पना कुमारी

सरस्वती

पिंकी

सरोज तिर्की

पूजा बारला

 

इनके अलावा  आज के शिफ़्ट में अन्य १० महिला बल सदस्यों की तैनाती की गयी है।

IPRD_728x90 (I)