वाराणसी। पाकिस्तान में छिपे आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत किए गए मिसाइल हमलों के बाद धर्म नगरी काशी के संत समुदाय ने इसका स्वागत किया है। संतों ने इसे राष्ट्र की सुरक्षा के लिए उठाया गया उचित और साहसिक कदम बताया तथा वीर जवानों को आशीर्वाद और समर्थन प्रदान किया।
यह भी पढ़े : बुंदेलखंड को विकास की राह पर ले जा रही योगी सरकार, बीडा के गठन के बाद तेजी से हो रहा भूमि अर्जन
ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बुधवार को कहा कि भारतीय सेना की यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम है। उन्होंने कहा, “सरकार से अपेक्षा है कि ऐसी ही कठोर कार्रवाई आगे भी जारी रहे। पाकिस्तान को 100 साल पीछे धकेलने वाली नीति ही राष्ट्रहित में होगी। आतंकवाद को पनाह देने वाला पाकिस्तान स्वयं गुनहगार है।”
उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम पर टिप्पणी करते हुए कहा, “जिसने भारत की बहू-बेटियों के मांग का सिंदूर उजाड़ा, अब उसी के माथे पर विनाश का सिंदूर चढ़ेगा।
अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद ने भी सेना की प्रशंसा करते हुए कहा कि संत समुदाय भारतीय सेना, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और समस्त सुरक्षा बलों के साथ चट्टान की तरह खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा, “राष्ट्र के लिए जो भी योगदान अपेक्षित होगा, संत समाज उसे निभाने के लिए सदैव तत्पर रहेगा।” उन्होंने सेना के पराक्रम की सराहना करते हुए सभी जवानों को हार्दिक बधाई और आशीर्वाद दिया।