नई दिल्ली। प्रसार भारती ने दूरदर्शन में प्रेसेंटर/एंकर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. DD कश्मीर ने कैजुअल प्रेजेंटर/एंकर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके लिए किसी भी विषय से ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं. उम्मीदवार पूरी जानकारी prasarbharati.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
जारी नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया गया है कि चयनित उम्मीदवार सीधे नौकरी पाने के पात्र नहीं होंगे बल्कि दूरदर्शन की आवश्यकतानुसार नौकरी के बुलाए जाएंगे. उम्मीदवारों को एक स्क्रीनिंग प्रक्रिया से गुजरना होगा. चयनित उम्मीदवारों को दूरदर्शन केंद्र द्वारा कार्यक्रमों की दिन-प्रतिदिन की आवश्यकताओं के अनुसार, और असाइनमेंट की तिथि और समय पर उपलब्धता के आधार पर असाइनमेंट के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
किसी भी स्क्रीम से ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. एप्लिकेशन के लिए आयुसीमा 21 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है. उम्मीदवार को हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू और कश्मीरी भाषा का ज्ञान होना जरूरी है. उम्मीदवार को एंकरिंग के लिए भाषा और उच्चारण पर पकड़ होना जरूरी है. पत्रकारिता से ग्रेजुएट उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी. इसके अलावा पूर्व में एंकरिंग का एक्सपीरिएंस रखने वाले उम्मीदवार भी वरीयता पा सकेंगे.
इच्छुक उम्मीदवार नोटिफिकेशन के साथ दिए गए निर्धारित बायोडाटा में अपना आवेदन 30 सितंबर, 2021 तक निम्नलिखित पते पर भेज सकते हैं:
दूरदर्शन केंद्र श्रीनगर,
अब्दुल्ला ब्रिज के पास,
श्रीनगर- 190001 केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर, भारत
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें