GIRIDIH (डुमरी ) : एआईएमआईएम (AIMIM) नेता और सांसद असदउद्दीन ओवैसी ने बुधवार को डुमरी विधानसभा उप चुनाव में एआईएमआईएम प्रत्याशी अब्दुल मोबिन रिजवी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झामुमो गठबंधन की सरकार आने के बाद झारखंड में मॉब लींचिंग की घटनाएं बढ़ी हैा
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के कार्यकाल में गरीबों, अकलियतों एवं आदिवासियों पर जुल्म ढाया जा रहा है, अधिकार छीने जा रहे है। सूबे में विकास की चर्चा करते हुए कहा कि हेमंत सरकार सभी की विकास की बात कहती है जो हास्यास्पद है। सच्चाई यह है कि केन्द्र सरकार ने झारखंड सरकार के अल्पसंख्यकों के विकास में खर्च करने के लिए 155 करोड़ रूपये दिए है लेकिन राज्य सरकार अभी तक सिर्फ 5 करोड़ रूपये ही खर्च की है। इसी से समझ लीजिये की प्रदेश सरकार अल्पसंख्यकों.के लिए कितनी हितैषी है।
ओवैसी ने कहा कि झारखंड गरीब राज्य नहीं है परंतु हेमंत सोरेन इस राज्य को गरीब बनाने में तुले हुए हैं। क्योंकि केंद्र सरकार राज्य को जो पैसा देती उसका उपयोग राज्य के विकास में नहीं हो रहा है। इसलिए ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए एआईएमआईएम प्रत्याशी (AIMIM) को वोट दे कर अपनी ताकत और एकता का परिचय दें ।।
उन्होंने कहा कि देश में तीसरे विकल्प की आवश्यकता जो देश के मुसलमानों, आदिवासियों एवं दलितों की हितों की बात करे। चुनावी सभा को मंसूर आलम, सफीरूद्दीन अंसारी, अब्दुल खालिद, फैयाज अहमद, सरफराज अंसारी, फखरूद्दीन अंसारी, मौलाना अमजद आदि ने संबोधित किया ।