रांची। आज दिनांक-15/12/2021 को झारखंड राज्य प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ के महासचिव विकास कुमार चौधरी जी झारखंड के पारा शिक्षकों को इतिहासिक सफलता झारखंड सरकार एवं मानिये शिक्षा मंत्री के साथ बहुत ही सूझ् बुझ के साथ सफल वार्ता कर -62000/ पारा शिक्षकों को -18 सालों के वनवास को खतम कर के साहिबगंज की धरती पर आये है,और हम सब पारा शिक्षकों का नाम बदल कर सहायक शिक्षक एवं सेवा स्थाईकरण झारखंड सरकार से दिलवाकर सभी के जिंदगी मे खुशियाँ भर दिये है,जिससे हम सब बहुत खुश है।इसलिए आज हमसब मिलकर साहिबगंज जिला इकाई प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ बड़े खुशी और उल्लास के साथ अपने संघ के महासचिव को साहिबगंज स्टेशन मे स्वागत के साथ साथ सम्मान भी किया। एवं दिनांक- 16/12/2021 को सम्मान समारोह का कार्यक्रम रेलवे मैदान मे 12:30 बजे दिन मे रखा गया है।
स्वागत के लिये जिला सचिव मो शमशुल हक, जिला अध्यक्ष अशोक शाह साह, हरी शंकर यादव, नित्यानंद मंडल, अनिल यादव, अर्जुन ठाकुर, जितेंद्र साह, धर्मराज मंडल, जगदीप कुमार, जीतेन्द्र मिश्रा, सोनू ओझा साथ ही साहिबगंज जिला के सैकड़ो पारा शिक्षकों ने महासचिव का स्वागत किया।
जिला कमिटी साहिबगंज
प्रशिक्षित शिक्षक संघ।