खूँटी (स्वदेश टुडे)। नगर पंचायत क्षेत्र के कचहरी मैदान में आज जिले में कार्यरत सहायक पुलिस बल के अभिभावकों ने आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। साथ ही उपायुक्त शशि रंजन को मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र ज्ञापन सौंपा । बता दें कि विगत दो माह से अनवरत सहायक पुलिस बल राँची में झारखण्ड सरकार से अपनी मांगों को लेकर धरना में बैठे हुए है। यही कारण है कि उनके बच्चों का उचित मांगों को राज्य सरकार द्वारा अनसुनी किए जाने पर सरकार के नीति के विरुद्ध उन जवानों के माँ पिताजी आज कचहरी मैदान में गत्ता , बैनर , पट्टा लेकर जम गए और विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें पुरुषों के साथ काफी संख्या में महिलाएँ भी अपने छोटे छोटे बच्चे बच्चियों को लेकर पहुँचे थे। और जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से आकर उन्होंने अपना दर्द बयाँ किया। सहायक पुलिस की वृद्ध माँ मोनिका सोय ने बताया कि उनके बच्चों की मांगों को झारखंड सरकार नहीं सुन रही है इसलिए यह लोग धरने पर बैठे हैं। सूरत इलाकों से आई गजमती देवी ने कहा कि इसके बेटे झारखंड सरकार की रक्षा के लिए दुआ के इलाकों में सेवा दे रहा है, लेकिन सरकार उनकी साथ अन्याय कर रही है। तखना ने कहा कि विगत माह से धरने पर उसके बेटे ने राँची में अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। लेकिन हेमंत सरकार उनके बेटे से अन्याय कर रही है। उन्होंने कहा कि न्याय चाहिए। रामध्यान सिंह ने कहा कि झारखण्ड सरकार से अपनी मांगों को लेकर उनके बेटे अनवरत धरना में बैठे हैं। कि हेमन्त सरकार उनकी उचित मांगों को पूरा करें। अगर ये सरकार अपनी जिद्द पर अडिग रहती है तो एक जल्द ही एक दिन पूरा परिवार के साथ इसी कचहरी मैदान में धरना अनसन में बैठ जाएंगे।
इस एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में मोनिका सोय, गजमती देवी, तखना आईन्द, रामध्यान सिंह, आदि के अलावे खूंटी , तोरपा, रनिया, कर्रा, अड़की, मुरहू आदि सभी थाना क्षेत्र के सहायक पुलिस कर्मियों के अभिभावक उपस्थित थे।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now