Hazaribagh। नशे के खिलाफ सभी प्रखंडों में व्यापक स्तर से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 19 से 26 जून तक चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, हजारीबाग के सभी 16 प्रखंडों में रूट प्लान के अनुसार नुक्कड़ नाटक के माध्यम युवाओं को जागरूक किया जा रहा है। विभिन्न कलादलों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को नशे के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों की विस्तार से जानकारी दी जा रही है। नशे को न और जिंदगी को हां आधारित नाटक का मंचन किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें : तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत
इसे भी पढ़ें : जीतपुर कोलियरी को चालु न करने पर मजदूरों ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी
इसे भी पढ़ें : रामलला का तीर-धनुष हमारे पास है, हम रामलला को बारिश में भींगते नहीं देख सकते : झामुमो
नशे के दुष्परिणामों से कराया जागरूक
समाज में दिन प्रतिदिन फैल रही नशे की प्रवृत्ति की आदतों का चित्रण किया गया। कलाकारों द्वारा स्थानीय भाषाओं के माध्यम से सभी दर्शकों को नशाखोरी के विरुद्ध सामूहिक प्रयास की शपथ ली गई। इस दौरान स्थानीय लोगो को पैंपलेट, हैंड बिल का वितरण किया गया तथा एलईडी स्क्रीन के माध्यम से नशा मुक्ति से संबंधित वीडियो से लोगो को जागरूक किया गया। जन जागरूकता हेतु प्रत्येक प्रखंडों व शहरी क्षेत्र में नशा मुक्ति से संबंधित होर्डिंग्स भी लगाए गए हैं।
इसे भी पढ़ें : पहले रील बनाई, फिर गले में तार डालकर झूले लड़का-लड़की
इसे भी पढ़ें : मप्र और छत्तीसगढ़ संयुक्त रूप से सामाजिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम करें आयोजित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री योगी की पहल ने योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
इन लोगों ने प्रस्तुत किया नुक्कड़ नाटक
सुधीर दास एंड पार्टी, महिला उत्प्रेरण केंद्र, तरंग ग्रुप, एम.डी ग्रुप ऑफ थिएटर,हो इंटरटेनमेंट,युवा विकास केंद्र आदि नाट्य कलादलों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।