New Delhi : अक्टूबर 2023 में लॉन्च की गयी भारत-ब्रांडेड चना दाल (India-branded Chana Dal) एक चौथाई बाजार हिस्सेदारी के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाला ब्रांड बनकर उभरा है। भारत-ब्रांडेड ‘चना दाल’ की कीमत दूसरे ब्रांडों के लगभग 80 रुपये प्रति किलोग्राम की तुलना में 60 रुपये प्रति किलोग्राम कम है।
उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने बुधवार को कहा कि ‘भारत’ ब्रांड के तहत खुदरा बिक्री की जाने वाली सरकार द्वारा खरीदी गयी चना दाल को लेकर प्रतिक्रिया अच्छी रही। देश में घरेलू उपभोक्ताओं के बीच चना दाल की मासिक खपत आठ लाख टन है, इसका एक-चौथाई हिस्सा ‘भारत’ ब्रांड चना दाल है। लगभग 2.28 लाख टन भारत ब्रांड चना दाल अक्टूबर 2023 से अब तक बेची जा चुकी है। उन्होंने कहा कि मासिक औसत बिक्री लगभग 45,000 टन थी।
शुरुआत में बिक्री 100 खुदरा केंद्रों के माध्यम से शुरू हुई और अब 21 राज्यों के 139 शहरों को कवर करते हुए 13 हजार तक पहुंच गयी है। इसमें मोबाइल और फिक्स्ड खुदरा बिक्री केंद्र दोनों शामिल हैं। दालों की कीमतें एक टोकरी की तरह व्यवहार करती हैं। चने की कीमतों को नीचे लाने के लिए बफर स्टॉक का इस्तेमाल करने से अन्य दालों की कीमतों पर भी इसका प्रभाव पड़ता है। सरकार घरेलू उपलब्धता को बढ़ावा देने और कीमतों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पिछले कुछ वर्षों से चना सहित विभिन्न प्रकार की दालों का बफर स्टॉक बनाये रख रही है। यह पहली बार है जब सरकार नेफेड, एनसीसीएफ, केंद्रीय भंडार और पांच राज्य सहकारी समितियों के माध्यम से भारत ब्रांड के तहत चना दाल की खुदरा बिक्री कर रही है।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now