हजारीबाग। ईद सारी दुनिया के मुसलमानों के लिए सबसे बड़ा त्यौहार है, जिसे हर बार की तरह इस बार भी लोगों ने दिल की गहराइयों से खुशियों के साथ मनाया। यह दूसरी बार था, जब कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए मुसलमानों ने पूरी पाबंदी और सादगी के साथ अपने अपने घरों में रहते हुए नमाज अदा कर अल्लाह का शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने पूरे महीने उन सबको रोजा रखने की ताकत दी। इस मौके पर दौलतमंद लोगों ने जरूरतमंदों के लिए अपनी कमाई की एक खास रकम जकात की शक्ल में निकाली, जिससे जरूरतमंद लोगों ने भी इस ईद के त्यौहार को खुशियों के साथ मनाया। झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने ईद के मौके पर लोगों की बधाई दी और कहा कि ईद के दिन लोग एक दूसरे के दिलों में प्यार बढ़ाते हैं और नफरत को मिटाके पुराने सारे गिले-शिकवों को माफ कर देते हैं। इन्हीं वजहों से हमें साल भर एक सभ्य समाज में रहने का मौका मिलता है। कांग्रेसी नेता डॉ. जमाल अहमद ने ईद की बधाई देते हुए कहा कि कोरोना महामारी में भले ही लोग एक दूसरे के घरों में नहीं जा पा रहे हैं और एक दूसरों से गले नहीं मिल पा रहे हैं, लेकिन लोगों के दिलों में एक दूसरे के लिए प्यार की भावना इस महामारी में बढ़ी है। यही वजह है कि इस महामारी में लोग एक दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहे हैं और यही ईद का सच्चा पैगाम है।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now