पूर्वी सिंहभूम। गोलमुरी स्थित केरला समाजम मॉडल स्कूल के सामने प्रतिदिन सुबह और दोपहर के समय भीषण ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है। स्कूल खुलने और छुट्टी के समय सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं। इससे राहगीरों के साथ रिफ्यूजी कॉलोनी, टूइलाडूंगरी, एनएमएल कॉलोनी और जीएफ फ्लैट्स के लोगों को भारी परेशानी हो रही है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में असफल रहा है। सिर्फ एक सुरक्षा गार्ड तैनात कर खानापूर्ति की जा रही है, जबकि सड़क पर वाहनों की बेतरतीब पार्किंग से आमजन घंटों जाम में फंसे रहते हैं।

यह भी पढ़े : सावन माह में बाबा विश्वनाथ का चारों सोमवार अलग—अलग श्रृंगार होगा, डिजिटल दर्शन भी हाेंगे
इस पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने शुक्रवार को स्कूल प्रबंधन के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि जल्द व्यवस्था नहीं सुधरी तो आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी स्कूल के खिलाफ आवाज उठाई और उपायुक्त और पुलिस प्रशासन से त्वरित हस्तक्षेप की मांग की है। दिनेश कुमार ने कहा कि स्कूल प्रबंधन को सिर्फ आमदनी नहीं, बच्चों और आम लोगों की सुविधा और सुरक्षा का भी ध्यान रखना चाहिए।


